इंग्लैंड की रहने वाली एक महिला के साथ अमेजॉन की वजह से ऐसा हादसा हुआ कि उसकी ऑनलाइन शॉपिंग का एक्सपीरियंस बिल्कुल ही बदल गया दरअसल इंग्लैंड की रहने वाली रचेल मैकएडम ने अमेजॉन से एक साइकिल हेलमेट को ऑर्डर किया था लेकिन पैकेट खोलते ही उनके होश उड़ गए जब उसमें सड़ा हुआ चूहा निकला।
जैसे ही रचेल ने पार्सल खोल एक भयानक बदबू वाला चेहरा उनके सामने आया शुरुआत में उन्हें लगा कि यह बदबू शायद पैकेट की पैकिंग की वजह से है लेकिन जैसे ही उनको पैकेट में एक सड़ा हुआ चूहा दिखा जिससे उनकी आंखें बिल्कुल खुली के खुली रह गई और वह इतना परेशान हो गई कि उन्हें उल्टियां आने लगी उन्होंने बताया कि यह बदबू कूड़ेदान से भी ज्यादा खराब थी इससे मेरा पेट भी खराब हो गया।
पैकेट खोलते हैं उल्टियां लगी।
पार्सल खोलने पर रचेल को उसमें प्लास्टिक के छोटे-छोटे टुकड़े मिले जो बिखरे हुए थे जैसे कि किसी चूहे ने कटा हो पैकेट के ऊपर हिस्से में साफ दिख रहा था की पैकेट को किसी चूहे ने कुतर दिया है जैसे ही उन्होंने अंदर का बैग खोला उनके सामने सड़ा हुआ चूहा आया इस भयानक दृश्य को महिला सह नहीं पाई और उन्हें उल्टियां होने लगी उन्होंने आगे भी देखने की हिम्मत नहीं रख पाई।
अमेजॉन ने माफी मांग ली
अमेजॉन के कस्टमर सर्विस से संपर्क करने पर पूरा रिफंड वापस कर गया इस घटना पर अमेजॉन ने कस्टमर से माफी भी मांगी और कहां की ऐसा मामला आगे से नहीं होगा हम अपने ग्राहकों से माफी चाहते हैं।
रंजन ने पैकेट को घर के बाहर छोड़ने का फैसला लिया उन्होंने कहा कि मैं इसे घर में नहीं रखना चाहती जब मैं चूहे को देखा तो लगा कि पूरे घर को साफ करना पड़ सकता है मैंने प्लीज इसे बाहर ही रखा है और यह सुरक्षित है इस घटना के बाद रचेल ने कहा कि अब अमेजॉन से कभी भी में समान नहीं खरीदूंगी।