Flipkart Delivery Boy Job : इस तरीके से मिलेगी आपको Flipkart Delivery Boy की Job अपने एरिया में।

Flipkart Delivery Boy Job : नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में भारत में सबसे बड़ी साइट ई-कॉमर्स कंपनी में से एक है Flipkart जैसी कंपनी के साथ जोड़कर लाखों लोग पैसा कमा रहे हैं Delivery Boy Job करके अगर आप भी अपने लोकल एरिया में Flipkart के साथ Delivery Job करना चाहते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो आज हम आपके लिए इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आखिर आप किस तरीके से अपने एरिया में Flipkart Delivery Boy का Job कर सकते हैं।

Table of Contents

Flipkart Delivery Boy Job Apply : करने से पहले यह जान ले

दोस्तों अगर आप Flipkart में Delivery Boy बनना चाहते हैं तो यह जाना आपके लिए बहुत जरूरी है Flipkart अपने प्रोडक्ट को खुद डिलीवर नहीं करता है दरअसल Flipkart ने आर्डर को पिकअप करने से लेकर डिलीवरी करने तक का सारा काम ईकार्ट एक लॉजिस्टिक कंपनी को दे रखा है। 

इस हिसाब से अगर आपको Flipkart में Delivery Boy का Job करना है तो इसके लिए आपको पहले Ekart Delivery Boy बनना जरूरी है मतलब यह है Ekart कंपनी जो है वह Flipkart की ही एकमात्र वेबसाइट है और Ekart डिलीवरी बॉय आप बन जाते हैं तो आप Flipkart के भी Delivery Boy कहलाते हैं। 

आपको Flipkart Delivery Boy बनने के लिए इन जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा अगर आप Flipkart कंपनी में Delivery Boy का Job करना है चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा इसके बारे में हमने नीचे बताया है आर्टिकल को ध्यान से देखें। 

Flipkart Delivery Job : पाने के लिए क्या-क्या चाहिए

Flipkart Delivery Job पाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीज होनी चाहिए

  1. जैसे कि आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए
  2. और आप कम से कम 10th क्लास पास हो।
  3. और आपके पास एक बाइक या स्कूटी होने चाहिए।
  4. और आपके पास अपने नाम का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  5. और आपके पास एक अच्छा सेल फोन भी होना जरूरी है।
  6. आपको लोकल भाषा भी आनी चाहिए।
  7. और एरिया की जान पहचान भी होनी चाहिए।

अगर आपके पास यह सभी चीज हैं तो आप Flipkart Delivery Boy बन सकते हैं।

Flipkart Delivery Job Documents Required

  1. आधार कार्ड
  2. जाती प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. एजुकेशन क्वालिफिकेशन प्रमाण पत्र

Flipkart Delivery Boy का काम किया होता है?

Flipkart Delivery Boy Job का काम क्या होता है इसके बारे में जानते हैं थोड़ा सा डिटेल में जब डिलीवरी जब कोई भी ज्वाइन करेगा तब से उसका एक ही काम रहेगा पार्सल डिलीवर करना डिलीवरी बॉय हर रोज फ्लिपकार्ट ऑफिस से पार्सल लेकर जाएगा और उन सभी पार्सल को डिलीवर करेगा जो भी एड्रेस पार्सल में है उसे एड्रेस पर जाकर डिलीवरी बॉय का यही काम होता है। 

Flipkart Delivery Boy Job In Aria : मैं जॉब कैसे पाए

अगर आप अपने एरिया में Flipkart Delivery Boy का जब पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Flipkart Xtra एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा यह एप्लीकेशन फ्लिपकार्ट का ऑफिशियल डिलीवरी पार्टनर एप्लीकेशन है इस ऐप के जरिए आप Ekart Delivery Boy बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं। 

Online Apply करते टाइम आपको अपना पर्सनल डिटेल और वर्क डिटेल के साथ में जानकारी देना होगा और साथ में आपको यह भी बताना होगा कि आखिर आप किस एरिया में रहकर Flipkart का Delivery Boy Job करना चाहते हैं।

Flipkart Delivery Boy Job

Flipkart Delivery Boy Job Apply Online : Very Easy 8 Steps

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब करने के लिए आपको इन 9 स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से Flipkart Delivery job आसानी से पा सकते हैं। 

Step (1) Googal खोले ओर सर्च Flipkart Career

Flipkart में Delivery Boy Job Apply करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में या फिर लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना है और सच बार में जाकर आपको Flipkart Career सर्च करना है

Step (2) Flipkart Career Site पर क्लिक करें

जब आप गूगल में Flipkart Career सर्च करेंगे तो आपको फर्स्ट में फ्लिपकार्ट की साइट देखने को मिलेगी फिर आपको Flipkart Career साइट पर क्लिक करना है।

Flipkart Delivery Boy Job Apply Online

Step (3) Ero पर क्लिक करें

Flipkart Career Site पर आने के बाद आपको एक्सप्लोर जॉब्स का ऑप्शन दिखाई देगा और उसके सामने आपको एक Ero का निशान भी दिखाई देगा आपको Ero के निशान पर क्लिक करना है।

Step (4) Job Fanction और Location चूज करें

इसके बाद आपको Job Fanction और Location का ऑप्शन दिखाई देगा आपको अपनी मन पसंदीदा लोकेशन चुन्नी है लोकेशन कस करने के लिए आपको बॉक्स दिखाई देंगे और बॉक्स को टिक मार्क करके मनपसंद लोकेशन और फंक्शंस में जॉब का सकते हैं। 

Step (5) Current Openings में Job को सेलेक्ट करें।

अगर आप जॉब अप्लाई करते समय Fanction और Location का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको Fanction और Location के बिल्कुल नीचे सर्च फ्रॉम Jobs का ऑप्शन दिखाई देगा उसे ऑप्शन पर आप क्लिक करके अपनी मां पसंदीदा Job टाइटल सर्च कर सकते हैं और उसे ढूंढ सकते हैं।

इसके अलावा आप Current Openings वाले सेक्शन में बहुत सारी Jobs नजर आ जाएगी आप उन सब Jobs पर क्लिक करके भी उन Jobs के लिए अप्लाई कर सकते हैं अगर आपको तीर मार्क पर क्लिक करने के बाद थोड़ा स्क्रोल करने पर कई सारी Jobs नजर आएंगे और आप जिस भी जब को APPLY करना चाहते हैं आपको उसे Jobs पर क्लिक करना है

Step (6) APPLY Button पर क्लिक करें

जब आप जॉब पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आपको उसे जब की पूरी Details नजर आ जाती है जिस पर अपने क्लिक किया है और आप Job कि Details चेक करने के बाद आपको नीचे Job Apply और बैक का ऑप्शन दिखाई देता है आपको जोJob Apply करने के लिए Apply वाले बटन पर क्लिक करना है। 

Step (7) Upload Resume और Contact Information भरे

Apply बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट डालने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको Chose file पर क्लिक करके अपना Resume Upload करना है और उसके बाद आपको अपना नाम मोबाइल नंबर और GMail एड्रेस सभी चीजों को ध्यान से Inter करना है और एक बात और ध्यान रहे जो आपका नाम आपके सभी Docoments में है वही Inter करना है।

Step (8) Gender और Currect Location डालें और Submit करें

नाम और मोबाइल नंबर डाल देने के बाद आपको अपना Experience भी डालना है की आपको क्या काम आता है और आप उसे काम में कितना Expert हैं इसके बाद आपको Gender और Currect Location को सेलेक्ट करना है और I am not robot वाले Option टिक करके सबमिट कर देना है। 

यह सभी Submit कर देने के बाद अगर कंपनी को लगता है कि आप जॉब के लिए सही है तो कंपनी आपको आपकी ईमेल एड्रेस या फिर मोबाइल नंबर के जरिए कांटेक्ट करेगी और इंटरव्यू के लिए आपको जाना होगा फिर Document Verification किया जाएगा। 

और आपका Document Verification अगर सही होता है तो आपको जॉब मिल सकती है तो इस तरह आप कुछ ही टाइम में फ्लिपकार्ट की छोटी या बड़ी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

Flipkart Delivery Boy Job Vacancy : के शुरुआती दिन कैसे रहेंगे

जब आप Flipkart Delivery Boy Job Vacancy को जॉइन करोगे तो शुरुआती दिनों में आपको डिलीवरी बॉय का कुछ भी काम नहीं आता है तो आपको तीन से चार दिन तक Delivery Boy के साथ जाना होगा जो भी डिलीवरी बॉय पुराना है उसके साथ आपको घूमना होता है और सारी चीजों को सीखना होता है कि वह डिलीवर किस तरीके से कर रहा है वह सब सिखाना पड़ता है यह सब सीखने के बाद आपको Delivery Boy अपनी जॉब शुरू कर सकता है। 

Flipkart Delivery Boy Job की सैलरी कितनी होती हैं

Flipkart Delivery Boy Job की सैलरी कितनी होती है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें दो प्रकार की सैलरी मिल सकती है आपको इसमें जो पहले ऑप्शन है उसमें डिलीवरी बॉय को मंथली फिक्स सैलरी मिलती है अगर एक सिटी से हैं तो उसमें आपको डिलीवरी बॉय को ₹14,000 और ₹10,000 तक सैलरी मिलती है इसमें डिलीवरी बॉय को रोज 30 पार्सल डिलीवर करने होते हैं इसके अलावा डिलीवरी बॉय को एक दिन में 30 से ज्यादा पार्सल डिलीवर करता है तो ऐसे में उसे एक पार्सल पर₹40 दिए जाते हैं आप इन दोनों तरीकों से Flipkart Delivery जॉब से कमा सकते हैं। 

Flipkart Delivery Job Timing

अगर फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब टाइमिंग की बात करें तो आपको इसमें 9:00 a.m से 8:00 p.m तक डिलीवरी बॉय का काम करना होता है इसके अलावा अगर डिलीवरी बॉय और ज्यादा काम करता है तो उसको एक्स्ट्रा इनकम होती है। 

Flipkart Delivery Boy Customer Care Number

अगर आपके मन में कोई भी Flipkart Delivery Boy Job से संबंधित सवाल है तो आप हमें कमेंट में भी पूछ सकते हैं या फिर आप सीधा फ्लिपकार्ट की टीम से बात कर सकते हैं इसके लिए आप इस Customer Care Number On Flipkart :- 9450637735 नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं। 

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है?

Ans. फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की सैलरी उसके काम पर निर्भर करती है लेकिन इसमें मिनिमम सैलरी ₹15,000 से ₹20,000 तक होती है। 

Q2. फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के काम करने के घंटे कितने हैं?

Ans. जी हां अगर आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय का काम करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 8 घंटे काम करना होता है। 

Q3 .फ्लिपकार्ट पर डिलीवरी चार्ज कितना है?

Ans. फ्लिपकार्ट पर अब आपके प्रति ऑर्डर पर ₹3 रुपए चार्ज देना पड़ेगा यानी आप कुछ भी आर्डर करते हैं तो आपको ज्यादा चार्ज देना होगा। 

Q4. फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की नौकरी कैसे मिलेगी?

Ans. आपको इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Flipkart Xtra App एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और यह फ्लिपकार्ट का ऑप्शन डिलीवरी पार्टनर ऐप है इस ऐप के जरिए आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बन सकते हैं और ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

Q5. फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय प्रति माह कितना कमाता है?

Ans. फ्लिपकार्ट का डिलीवरी बॉय की इनकम की बात करें तो फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय लगभग ₹24,000 रुपए महीने कमा लेता है। 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top