सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म Sikandar का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है! एक्शन और स्टाइल से भरपूर यह फिल्म ईद 2025 पर धमाल करने वाली है!
टीजर की शुरुआत होती है सलमान खान की ग्रैंड एंट्री से! हर फ्रेम में उनका दमदार अंदाज दिखता है।
सलमान खान का दमदार डायलॉगयह नाम मेरी दादी ने दिया, मेरे दादा मुझे संजय बुलाते थे और प्रजा ने मुझे राजा कहा
सिकंदर अकेले ही अपने दुश्मनों से भिड़ते दिखते हैं! फिल्म के एक्शन सीन्स जबरदस्त हैं, जो दर्शकों का दिल जीत लेंगे।
टीजर में कुछ दमदार डायलॉग्स सुनने को मिलते हैं - ✅ "कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे!" ✅ "इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं!"
टीजर में रश्मिका मंदाना कहती हैं - "तुम अपने दुश्मनों के बीच काफी मशहूर हो!" साथ ही, कुछ रोमांटिक सीन्स और डांस सीन्स भी नजर आते हैं। "
फिल्म में काजल अग्रवाल भी एक अहम रोल में नजर आएंगी। उनका किरदार अभी तक राज बना हुआ है।
फिल्म में बड़े-बड़े एक्शन सीन्स, शानदार सिनेमेटोग्राफी और दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक हैं।
फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी! सलमान खान की हर ईद पर धमाका करने की परंपरा हमेशा जारी रहेगी!